ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के संकेत

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राज्य की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस महीने आईएएस की एक और लिस्ट आएगी जिसमें करीब चार दर्जन से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आरएएस अफसरों की सूची भी छोटी नहीं होगी। इसमें उन अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है जो लंबे अरसे से एक ही जिले में ‘ऑफिस’ बदलते रहे हैं। सचिवालय के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि चुनाव से पहले जारी होने वाली यह तबादला सूची निर्णायक होगी। इसमें न सिर्फ सचिव स्तर पर बल्कि जिला स्तर के अधिकारियों को भी इधर से उधर करना प्रस्तावित है। कुछ कलक्टरों के खिलाफ कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों को नाराजगी है, उसे दूर करने के लिए कलक्टर भी बदले जाएंगे जबकि कुछ मंत्रियों को सचिव से नहीं बन रही। इसलिए उनके विभाग बदले जाने के संकेत हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *