राहुल की सांसदी जाने पर गुस्से में कांग्रेस

भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस में गुस्सा है। देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस अब बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर संसद में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संसद में राहुल गांधी मुखर होकर देश की जनता की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे थे उससे डर कर भारतीय जनता पार्टी ने षड्यंत्र करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत के कानून मंत्री लगातार जो बयान दे रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की भूमिका नहीं निभाए। इसका मतलब यह है कि कानून मंत्री न्यायालय को धमकाने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देशभर की संवैधानिक संस्थाओं को दबाने और डराने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। जिसका विरोध आज राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में छोटे से कार्यकर्ता जो किराए के मकान में रहते हैं उसके घर ईडी और आईडी की कार्यवाही की जाती है। लेकिन पूरे देश भर में जिससे व्यापार जगत में जो भारी नुकसान हुआ है उस मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है उससे केन्द्र सरकार डर गई है। उन्होंने कहा कि देश में उनका डर ख़त्म हो रहा है, इसलिए वो डर रहे हैं। जो डरने वालों की आवाज को उठा रहा है उसे डराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने फैसला दिया उन्हें दो साल की सजा दी गई। कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में जो हुआ उससे साफ है कि जो जनता से कहते हैं कि डरो मत उन्हें डराने की कोशिश हो रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि तानाशाह को डर लग रहा है। लेकिन आपको बता दें कि राहुल जी हमारे जननेता होंगे इस देश में कुछ नहीं होगा तो डर नहीं होगा। हम जनता की अदालत में जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *