






भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस पर 12 जुलाई का दिन उत्साह, ऊर्जा और पर्यावरणीय चेतना से परिपूर्ण रहा। राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित विविध गतिविधियों-मैराथन दौड़, खेल प्रतियोगिताएं और पौधारोपण ने जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं को एक मंच पर लाकर सामूहिक भागीदारी का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। सुबह 6 बजे ‘रन फॉर हनुमानगढ़’ से आरंभ हुए कार्यक्रमों ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि हरियाली और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण का संदेश भी दिया। खास बात है कि इन आयोजनों में आमजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6 बजे ‘रन फॉर हनुमानगढ़’ मैराथन से हुआ, जिसमें पुरुष व महिला वर्ग की विभिन्न आयु श्रेणियों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में 15 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में अभिमन्यु, साहिल एवं रूपेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में प्रथम लक्ष्या, द्वितीय मानवी तथा तृतीय कनिष्का ने स्थान हासिल किया। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुषों में विशाल कस्वां, संदीप बिरकाली और राजपाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, वहीं महिलाओं में आरती, पूजा और लवप्रीत कौर विजेता रही। रन फॉर हनुमानगढ़ में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी हरिशंकर सहित जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाई।

इसके उपरांत स्टेडियम में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में 501 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें अधिकारी और जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवक शामिल हुए। पौधरोपण के बाद महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरुसर की टीम विजेता बनी। इसके बाद वुशु खेल में पुरुष व महिला वर्ग की विभिन्न वजन श्रेणियों में मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग में जयदित्य (32 किग्रा), विक्की पाण्डेय (36 किग्रा), सूर्यदेव सिंह (42 किग्रा), दक्ष (45 किग्रा), हरकिरत (48 किग्रा) और मनीष (60 किग्रा) विजेता रहे। महिला वर्ग में शिवा (36 किग्रा), निरीक्षा कंवर (42 किग्रा), नोजल (48 किग्रा) और योगिता (52 किग्रा) विजेता रहीं। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अल्पाहार प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को सेंट्रल पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सम्मानित किया गया।

समारोह में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित सहू, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, विकास गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी, शारीरिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।




