भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
अगर आप महंगे कुत्ते पालने का शौक रखते हैं और जेब में रुपए नहीं हैं तो फिर मन छोटा करने की जरूरत नहीं है। आप मनपसंद कुत्ते की कीमत किश्तों में चुका सकते हैं। जी हां, राजधानी में यह प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। चौंकिए मत। यह सच है कि पिंकसिटी में इस वक्त करीब एक हजार से अधिक डॉग्स को लोग किस्तों पर खरीद रहे हैं। इतना ही नहीं, एकल परिवार में जब सदस्यों की सीमित संख्या हो तो कुत्तों को लेकर कहीं पर आना-जाना संभव नहीं होता। विक्रेताओं ने इसका भी विकल्प तैयार कर लिया है। इसके लिए अब डॉग्स हॉस्टल खुल गए हैं। आप निर्धारित अवधि के लिए अपना कुत्ता यहां पर छोड़ सकते हैं। हां, इसके लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। इन हॉस्टल्स में एक दिन का किराया 400 रुपए से 1200 रुपए है। इसमें कुत्ते के खान-पान से लेकर एसी और नॉन एसी रूम की भी व्यवस्था होती है। विक्रेताओं की मानें तो मध्यम वर्ग परिवार के लोगों को किश्त की सुविधा पसंद आई है और वे मनपसंद कुत्ते पालने का शौक पूरा कर रहे हैं।