







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। कई स्थानों पर नदी-नालों और जलाशयों में अत्यधिक पानी की आवक हुई है। घग्घर बहाव क्षेत्र में भी जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है, जहां 3000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आमजन से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मानसून की सक्रियता के कारण आने वाले दिनों में भी वर्षा और जलभराव की आशंका बनी हुई है। बारिश के इस मौसम में नागरिकों को सावधानीपूर्वक व्यवहार करना होगा। जलभराव वाले स्थानों, विशेषकर नदी, नाले, नहरों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों के निकट अनावश्यक रूप से न जाएं। बच्चों को ऐसे क्षेत्रों से दूर रखें।
कलेक्टर डॉ. यादव ने चेताया कि इन जल स्रोतों के किनारे अक्सर चिकनी मिट्टी और गहराई का सही अनुमान न लग पाने के कारण फिसलने और डूबने जैसी गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए इन स्थानों से यथासंभव दूरी बनाकर रखना ही समझदारी है। उन्होंने कहा कि खेतों में काम कर रहे किसान और अन्य श्रमिक भी पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। जलयुक्त स्थलों पर कार्यरत नागरिक बच्चों को साथ ले जाने से बचें और स्वयं भी मौसम की परिस्थितियों के अनुरूप सावधानी रखें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए टीमें तैनात की गई हैं, जो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यदि कहीं जलभराव की स्थिति खतरनाक रूप लेती है तो संबंधित क्षेत्रों में समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों, पंचायत कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सूचनाएं चस्पा की जा रही हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से भी अलर्ट जारी किया जा रहा है।
अंडरपास क्षेत्रों में रखी जाएगी निगरानी
डॉ. यादव ने लो-लेवल क्रॉसिंग और अंडरपास क्षेत्रों में जलभराव के खतरे की ओर विशेष रूप से ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर पानी भरा हुआ है या तेज बहाव है तो बिना खतरे के निशान को देखे वाहन या पैदल पार करने की कोशिश न करें। यह निर्णय जानलेवा हो सकता है। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर निगरानी रखे जाने की बात कही।
अलर्ट रहने की जरूरत, हेल्पलाइन नंबर जारी
कलेक्टर ने बताया कि घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में आसपास के गांवों के किसानों और निवासियों को पहले से ही सचेत रहने की आवश्यकता है। जलस्तर बढ़ने की स्थिति में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और जिला आपदा प्रबंधन दल अलर्ट पर है। किसी भी आपात स्थिति में आमजन ’जिला नागरिक सुरक्षा हेल्पलाइन 01552-260299’ पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। डॉ. यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘आप स्वयं सतर्क रहें, अपने बच्चों और परिजनों को भी सतर्क रखें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। आपकी सतर्कता ही भविष्य में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से रक्षा कर सकती है।’




