भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बिसात बिछाने में जुट गई है। इसके तहत राजस्थान की राजनीति में पैठ रखने वाली तीन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने ब्राह्मण मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है। प्रदेशाध्यक्ष पद से सतीश पूनिया को हटाने के बाद जाट समाज की नाराजगी महसूस हुई तो उन्हें विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर यह मैसेज दिया कि वह जाट समाज से दूर नहीं होने वाली। वहीं, राजेंद्र राठौड़ राजपूत जाति से हैं, उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रमोशन देकर भाजपा ने राजपूतों को भी साधने का काम किया है। माना जा रहा है कि पार्टी अब जल्दी ही एससी और एसटी वर्ग से जुड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देकर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला आजमाने का मैसेज देगी। भाजपा सूत्रों की मानें तो एससी वर्ग से पार्टी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व एसटी से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर बड़ा दांव खेल सकती है। या फिर इन वर्ग से दोनों नेताओं के परामर्श से किसी अन्य नेता को मुख्यधारा में जगह दी जा सकती है।