भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। स्थानीय संकल जैन समाज की ओर से टाउन में भी कल्याणक दिवस मनाया। जैन मन्दिर पंजाबी मोहल्ला स्थित श्री शान्तिनाथ मन्दिर से बैण्ड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन, काग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बैबी व पूर्व पार्षद राजेन्द्र बैद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसएस जैन सभा के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गड़, सचिव जिनेन्द्र जैन बेबी, कोषाध्यक्ष राकेश गोठी, सहसचिव पवन जैन पम्मी ने संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन का राजस्थान पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अमृत मुनी ठाणे ने प्रवचन दिए। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन के आग्रह पर ट्रैफिक थाने के सामने अंहिसा सर्किल के भव्य निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने तीन महीने के भीतर सर्किल तैयार करवाने का भरोसा दिलाया ताकि शहर के लोगों को अहिंसा का संदेश दिया जा सके। इस मौके पर श्वेताम्बर जैन स्थानक समिति, श्वेताम्बर मूर्ति पूजक, तेरापंथ जैन समाज, दिगम्बर जैन समाज के लोगों आज अपना कारोबार बंद रख कर महावीर जयंती के कार्यक्रमो में भाग लिया। सबने भगवान महावीर का संदेश‘ जीयो और जीने दो’ की भावना को आत्मासात करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर फकीर चन्द जैन, विनोद बांठिया, जिनेन्द्र हीरालाल जैन, सुरेन्द्र कोठारी, सुरेन्द्र बोथरा, संजय तातेड़, पारस नाथ जैन, प्रकाश जैन, सुशील जैन, कमल जैन, महेश भदानी, संजय बाठिया, प्रवीन जैन, छगन जैन, राकेश गोठी, रमेश्र गोठी, पदम चौधरी, मदत जैन मक्कासर, कमल जैन, विजय बाठिया, महेश जैन, अनिल बोथरा, ज्ञान चन्द कोहाड़, धनराज जैन व विवेक चौधरी आदि उपस्थित थे।