चर्चा में केसरिया महापंचायत

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राजधानी में रविवार को हुई केसरिया महापंचायत चर्चा में है। विद्याधरनगर स्टेडियम में हुए आयोजन में कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचे। लेकिन आम जन की भागीदारी से करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी खासा उत्साहित हैं। उनका कहना है कि महापंचायत में सवर्णों की तरफ से मांगपत्र का ऐलान कर दिया गया है। अब वे 11 प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे। गहलोत पहले भी उनका सहयोग करते रहे हैं, इसलिए उम्मीद है। अगर अब सहयोग नहीं करेंगे तो वे भी दूसरा रास्ता अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भी पहले आजमाया जा चुका है। उन्होंने कहाकि अगर बात नहीं बनी तो उनका पड़ाव जंतर-मंतर होगा यानी वे दिल्ली कूच करेंगे। सुखदेव सिंह ने दावा किया कि केसरिया महापंचायत में भीड़ को लेकर सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहाकि ईडब्लूएस धारी सवर्ण आर्थिक पिछड़े जाग चुके हैं। बकौल सुखदेव सिंह, ‘मुझे न तो खरीदा जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है। हमने अपनी बात रखी है। ईडब्लूएस आरक्षण को 10 फीसद से बढाकर 14 फीसद करने, क्षत्रियों के लिए जनकल्याण बोर्ड बनाने की मांग प्रमुख है। ईडब्लूएस आरक्षण में जो छूट गहलोत सरकार ने दे रखी है, उसी तर्ज पर भर्तियों में केंद्र सरकार भी छूट दे। यही हमारी मांग है।’ एक सवाल के जवाब में सुखदेव सिंह ने कहाकि राजनीति करना उनका मकसद नहीं है। वे तो चाहते हैं कि बाकी युवा चाहें तो राजनीति में आएं। वे खुद उनके लिए सीढ़ी बनने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *