डॉ. बतरा के पक्ष में खुलकर आए बीजेपी नेता अमित चौधरी, कहा-मातृ संगठनों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ज्यादती बर्दाश्त नहीं

भटनेर पोस्ट डेस्क.
भाजपा नेता अमित चौधरी ने शहर के वरिष्ठ सर्जन और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष निशांत बत्रा और निर्दलीय विधायक के बीच चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करते हुए कहाकि विश्व हिंदू परिषद बीजेपी का मातृ संगठन है। उसके अध्यक्ष के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना, धमकाना और असामाजिक तत्व जैसी राजनीति करना बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने डॉ. बतरा के अस्पताल को गिराने का डर और दबाव की राजनीति को भी अक्षम्य बताया।
मीडिया को जारी किए एक बयान में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे अमित चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार हमारे शांतिप्रिय हनुमानगढ़ में राजनीति का स्तर काफी भयावह और निम्न हो रहा है। निर्दलीय विधायक द्वारा राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए ‘गुंडा टाइप’ की नेतागिरी कर सरकारी कर्मचारी और आम आदमी पर अपना प्रभाव जमाने की कोशिश की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और नामी चिकित्सक डॉ. निशांत बत्रा के साथ हुआ ताजा प्रकरण इसका ज्वलंत उदाहरण है। निर्दलीय विधायक द्वारा डॉक्टर बत्रा को धमकाते हुए गुंडागर्दी की तर्ज पर उनके अस्पताल को गिराने और दबाव बनाने की नीयत से सरकारी अधिकारियों से हॉस्पिटल की पैमाइश करवाई गई है। कुछ अधिकारी इस गुंडागर्दी में विधायक का साथ दे रहे हैं उन्हें भी हनुमानगढ़ की जनता बख्शेगी नहीं। चौधरी ने कहा कि किसी भी कीमत पर हनुमानगढ़ को किसी की जागीर नहीं बनने देंगे। हर स्तर पर जाकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और विधायक का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के मातृ संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं, दुराग्रह की राजनीति से ग्रस्त होकर किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ की गई प्रत्येक कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *