






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
विश्व रक्तदान दिवस और सर्जन्स डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हनुमानगढ़ शाखा और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक सेंटर पर आयोजित किया गया, जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के साथ-साथ एसएमई मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और निजी चिकित्सालयों से जुड़े अनेक चिकित्सा कर्मियों व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और युवाओं को इस पुण्य कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एम. पी. शर्मा ने कहा, ‘रक्तदान सिर्फ एक सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सबसे श्रेष्ठ कार्य है। हर वर्ष हजारों लोग रक्त की कमी के कारण दम तोड़ देते हैं। अगर हर स्वस्थ व्यक्ति साल में दो बार भी रक्तदान करे, तो यह संकट हमेशा के लिए खत्म हो सकता है। युवाओं को आगे आकर रक्तदान को एक आदत बनाना चाहिए।’
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकर सोनी ने कहा,:आज चिकित्सा विज्ञान चाहे जितनी तरक्की कर ले, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह एक ऐसा अनमोल तरल है जो सिर्फ इंसान से ही इंसान को मिल सकता है। आज के शिविर में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने जिस उत्साह से भाग लिया है, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है।’
राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सामाजिक जिम्मेदारियों को भी उतनी ही गंभीरता से निभाते हैं। रक्तदान से न केवल किसी की जान बचती है, बल्कि यह देने वाले के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।’
फिजिशियन डॉ. पारस जैन ने कहा, ‘सर्जन्स डे पर आयोजित यह रक्तदान शिविर वास्तव में हमारे पेशे की सार्थकता को दर्शाता है। हम जीवन रक्षक कार्य करते हैं, लेकिन जीवन की रक्षा के लिए रक्त सबसे अहम आवश्यकता है। रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह हमारे समाज में एकजुटता और सेवा भावना को भी मजबूती देता है।’ ब्लड बैंक प्रभारी राजेन्द्र स्वामी और उनकी टीम दर्शना, मुकेश आदि ने रक्त संग्रहण प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया और सेवाभाव से कार्य किया। एसएमई मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और 91 यूनिट रक्त एकत्रित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने रक्तदान से जुड़े पोस्टर, स्लोगन और छोटे भाषणों के जरिए भी आमजन को जागरूक किया। कॉलेज प्रबंधन ने उनके इस समर्पण को सराहते हुए उन्हें प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किए।
इन्होंने की शिरकत
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. के. के. शर्मा, डॉ. नम्रता बंसल, डॉ. संदीप भाखर, डॉ. अशोक जांगिड (उप नियंत्रक), डॉ. देवेंद्र भादू, आईएमए ब्रांच अध्यक्ष डॉ. पी. एस. शेखावत, सचिव डॉ. आदित्य चावला, डॉ. सुनील बेनीवाल, डॉ. राधा सैन, डॉ. महादेव बिश्नोई, डॉ. मधुर, डॉ. अर्जुन, डॉ. हरिताशा, डॉ. ईशान, डॉ. सूरज, डॉ. दलीप आदि। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पी. एस. शेखावत और सचिव डॉ. आदित्य चावला ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हनुमानगढ़ जैसे जिले में चिकित्सा समुदाय की एकजुटता समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. एम. पी. शर्मा, डॉ. शंकर सोनी और डॉ. कीर्ति शेखावत के मार्गदर्शन व सहयोग को सराहा।



