भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
पूर्व सीएम वसुंधराराजे कोरोना निगेटिव होने के बाद सियासी दौरे के लिए तैयार हैं। दो दिवसीय प्रवास पर वे गुरुवार यानी 13 अप्रैल से उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगी। पार्टी आलाकमान से मतभेदों के कारण राजे के हर राजनीतिक कदम के मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वसुंधराराजे प्रदेश भर में अपनी टीम को एकजुट करने की तैयारी में हैं। आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा की भागवत कथा में शामिल होने के बहाने राजे मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के फिराक में हैं। सांसद अर्जुनलाल मीणा राजे के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। पूर्व उप महापौर महेंद्र सिंह शेखावत की सक्रियता के भी सियासी मायने हैं। खास बात है कि राजे का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। इस दौरान वे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और राजनीतिक मंथन करेंगी। काबिलेगौर है कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के दौरे के बाद राजे का दो दिवसीय प्रवास सियासी तौर पर बेहद खास माना जा रहा है। इससे उदयपुर संभाग बीजेपी पर प्रदेश व केंद्रीय टीम की पूरी नजर रहेगी।