देर रात लाइट जलाए बिना आया वाहनों का काफिला!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
पंजाब पुलिस का भगोड़ा अमृतपाल सिंह राजस्थान में है ? यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है। खबर है कि बीती रात संगरिया के पास गांव संतपुरा में वाहनों का काफिला आया। रात होने के बावजूद लाइट नहीं जग रही थी किसी वाहन की। ऐसे में संदेह है कि अमृतपाल पंजाब पुलिस को चकमा देते हुए राजस्थान की तरफ रुख कर गया है। हालांकि पुलिस इस मसले पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस अपने स्तर पर तलाश करने में जुटी हुई है। इसके तहत मालारामपुरा व ढाबां में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। गौरतलब है कि वारिस दे पंजाब के सुप्रीमो अमृतपाल सिंह की तलाश तीन राज्यों की पुलिस कर रही है लेकिन वह हर जगह चकमा देकर फरार हो जाता है। सूत्रों के मुताबिक, हर किसी को संतपुरा में देर रात आए वाहनों के काफिलों का सच जानने के लिए उत्सुकता है। लेकिन पुलिस इस मसले पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *