





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज एक बार फिर से हनुमानगढ़ के शैक्षणिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने में सफल रहा। जेईई मैन्स और जेईई एडवांस 2025 के परिणामों में इस संस्थान के स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को संस्था द्वारा निकाली गई भव्य वाहन रैली ने न केवल शहर, बल्कि गांवों में भी उत्साह और गर्व का संचार कर दिया। वाहन रैली का शुभारंभ सिविल लाइंस क्षेत्र से हुआ, जो चूना फाटक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए ग्रामीण अंचलों की ओर अग्रसर हुई। रास्ते में गांव जंडावाली, चिस्तियां, हिरणावाली, धोलीपाल, रोड़ावाली व जोड़कियां में ग्रामीणों ने छात्रों और संस्था के प्रति उत्साहपूर्ण स्वागत किया। अंत में यह रैली जंक्शन क्षेत्र स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज के परिसर में विसर्जित हुई, जहां स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया। इस अवसर पर छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास और संतोष का स्पष्ट भाव देखा गया। उन्होंने मैसेज दिया कि यह उपलब्धि उनके लिए सिर्फ एक परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि पूरे परिवार, गुरुजनों और अपने शहर के लिए गर्व का क्षण है।


कॉन्सेप्ट क्लासेज के सेंटर हैड ललित भठेजा ने बताया कि हमारे लिए यह गर्व और संतोष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हमारे विद्यार्थियों ने जेईई जैसी कठिन परीक्षा में मैरिट में स्थान बनाया है। यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, फैकल्टी के समर्पण और संस्थान के सुनियोजित शैक्षणिक मॉडल का प्रतिफल है। कांन्सेप्ट क्लासेज के सेंटर हैड ललित भठेजा के मुताबिक, हर परिणाम में कॉन्सेप्ट क्लासेज के स्टूडेंट्स मैरिट सूची में जगह पाते हैं, यह हमारे लिए गर्व और संतोष की बात है। ललित भठेजा ने बताया कि जेईई एडवांस के परिणाम में कॉन्सेप्ट क्लासेज के योगिता ने 857 वीं, अर्पित बिश्नोई ने एआईआर में 11001 वीं, सुमित ने एआईआर में 1115 वीं, खुश्बू ने 5175 वीं, माधव ने कैटेगरी में 6392 वीं, प्रियांशी ने एआईआर में 22870 वीं रैंक हासिल की है। भठेजा ने बताया कि इसी तरह जेईई मैंस के परिणाम में योगिता ने 99.739 प्रतिशत, लवकेश ने 99.04 फीसद, अर्पित बिश्नोई ने 98.98 फीसद, मानव ने 98.79 फीसद, हिमांशु ने 98.51 फीसद, प्रियांशी ने 98.49 फीसद, प्रणव ने 97.58 प्रतिशत, दीक्षा ने 97.53 प्रतिशत अंक हासिल किए।

शैक्षणिक प्रबंधन और व्यक्तिगत गाइडेंस की ताकत
कॉन्सेप्ट क्लासेज के अकेडमिक हैड श्रवण यादव ने इस सफलता का श्रेय संस्थान के सुव्यवस्थित शैक्षणिक प्रबंधन को देते हुए कहाकि हमारा शैक्षणिक ढांचा विद्यार्थियों को परीक्षा के हर स्तर पर तैयार करने पर केंद्रित है। हर विद्यार्थी की प्रगति पर व्यक्तिगत नजर रखी जाती है। हमारी मॉनिटरिंग टीम निरंतर विश्लेषण करती है कि किस छात्र को किस विषय में अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है। यही हमारा मुख्य अंतर है। उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज, डाउट क्लासेज, मोटिवेशनल सेशन्स और प्रैक्टिकल अप्रोच पर फोकस करते हुए संस्थान ने छात्रों को वैसी ही तैयारी दी जैसी देश के बड़े महानगरों में होती है।
वाहन रैली में उमड़ा जन समर्थन
कॉन्सेप्ट क्लासेज के मैनेजिंग हैड सतनाम सिंह खोसा ने बतायाकि रैली के दौरान जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों और कोचिंग संस्थान का स्वागत हुआ, वह अत्यंत भावुक करने वाला क्षण था। गांवों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने ताली बजाकर और पुष्पवर्षा कर हमारे विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। यह सफलता सिर्फ छात्रों या संस्थान की नहीं, पूरे जिले की है। सतनाम सिंह खोसा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास किया कि मेहनत, मार्गदर्शन और समर्पण से किसी भी पृष्ठभूमि से आए छात्र देश के सर्वाेच्च संस्थानों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों की भूमिका की सराहना की, जो आज के दौर में विद्यार्थियों के साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़कर उन्हें सफलता की ओर ले जा रहे हैं।

अभिभूत हुए अभिभावक
रैली के दौरान कई अभिभावकों ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि केवल कोटा, जयपुर या दिल्ली जैसे शहरों से ही जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी संभव है, लेकिन कॉन्सेप्ट क्लासेज ने इस मिथक को तोड़ दिया है। गांवों में रहकर, सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के छात्रों ने यह साबित कर दिया कि सफलता केवल बड़े शहरों की जागीर नहीं है। कॉन्सेप्ट क्लासेज की यह उपलब्धि सिर्फ एक कोचिंग सेंटर की सफलता नहीं, बल्कि एक विचार की विजय है, वह विचार जो कहता है कि जहां संकल्प होता है, वहां रास्ता निकल ही आता है। अभिभावकों के मुताबिक, हनुमानगढ़ के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा है कि अवसरों की तलाश में भटकने की आवश्यकता नहीं, बल्कि अपने ही शहर में उचित मार्गदर्शन और मेहनत से देश के बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।
नए बैच का आगाज 9 जून को
सेंटर हैड ललित भठेजा ने बताया कि 9 जून को नए बैच का आगाज होगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसमें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स को तैयारी करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परिणाम में हमारे दो बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने हिंदी माध्यम से सफलता हासिल की है। हिरणावाली की खुशबू और सुमित हिंदी माध्यम से अध्ययन रहे। उन्होंने यह साबित कर दिया कि हिंदी-अंग्रेजी में कोई भेद नहीं है, अगर समर्पण भाव से तैयारी हो तो सफलता हासिल करना मुश्किल नहीं है।





