अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.  
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज चार्टर विमान से दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सचिन पायलट के अनशन के बाद बने हालात पर चर्चा होगी। काबिलेगौर है कि सचिन पायलट पूरी तरह बगावती मूड में हैं। उन्होंने न तो दूसरे विधायकों की तरह राज्य प्रभारी व मुख्यमंत्री से वन टू वन कार्यक्रम में मुलाकात की और न ही वे कार्यशाला में पहुंचे। वे संगठन के कार्यक्रमों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री पुखराज पाराशर और राजस्थान ओबीसी एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा भी हैं। गोदारा ने गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर कुछ नहीं बताया अलबत्ता उन्होंने इतना जरूर कहा कि यात्रा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से हनुमानगढ़ जिले में हर जरूरतमंदों को राज्य सरकार की टॉप 10 योजनाओं से लाभान्वित करवाने आदि पर चर्चा की। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की सरकारी खरीद में आ रही बाधाओं को लेकर भी सीएम को जानकारी दी। साथ ही पवन गोदारा ने ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग की प्रगति रिपोर्ट से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। गौरतलब है कि चार्टर विमान में मुख्यमंत्री के साथ पाराशर और गोदारा की मौजूदगी चर्चा का विषय है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *