भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
एक तरफ विधानसभा चुनाव की तैयारी तो दूसरी तरफ मंत्रियों और विधायकों की परस्पर लफ्फाजी। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला किया है। पार्टी ने राज्य प्रभारी के सहयोग के लिए तीन सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसमें अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल है। इसके साथ ही एआईसीसी से तरुण कुमार की छुट्टी कर दी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आलाकमान से मुलाकात के बाद यह निर्णय किया गया है। इससे पार्टी के भीतर त्वरित ढंग से फैसले होंगे और चुनाव तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज होंगी। इस फैसले के तत्काल बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान आया कि पार्टी आगामी दस दिन के भीतर दो दर्जन से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष व अन्य पदों पर नियुक्ति कर देगी। हालांकि डोटासरा पहले भी इस तरह की डेडलाइन जारी कर चुके हैं।