टाइम्स पब्लिक स्कूल में सेमीनार, कॅरिअर पॉइंट कोटा के डायरेक्टर शैलेंद्र महेश्वरी ने दिए सफलता के टिप्स

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
टाइम्स पब्लिक स्कूल में कॅरिअर पॉईंट कोटा की ओर से सेमिनार हुआ। मुख्य अतिथि कॅरिअर पॉईंट कोटा के डायरेक्टर शैलेन्द्र महेश्वरी थे। टाइम्स एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सागरमल लढ़ा ने सेमिनार को क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर बताया। विद्यार्थियों से मुखातिब शैलेंद्र महेश्वरी बोले-‘कक्षा 9 से 12 तक के जीवन अतिमहत्वपूर्ण होता है। इन्ही चार कक्षाओं से ही बच्चे को अपना कॅरिअर चुनना होता है। इसी दौरान बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, सीए, जज व आरएएस बनने का निर्णय लेना होता है। निर्णय लेने में बच्चे की पारिवारिक व सामाजिक परिस्थितियां मायने रखती है।’

महेश्वरी के मुताबिक, सपने देखने के साथ-साथ कठिन परिश्रम करना महत्वपूर्ण होता है। बच्चों को चाहिए कि निर्णय लेने के बाद वे अपनी अपनी कमियों को तराशें फिर उन्हें दूर करने में जुट जाएं। अमूमन, प्रभावशाली लोगों को देखकर बच्चे अपना मन तो बना लेते हैं, लेकिन कहीं न कहीं कमी रह जाती है। इसलिए मंजिल तक पहुँचने के लिए कठिन परिश्रम करना आवश्यक हो जाता है। सफलता का कोई मंत्र नहीं होता, निर्णय लेकर मेहनत करने से ही सफलता मिलती है।
कॅरिअर पॉइंट के डायरेक्टर शैलेंद्र महेश्वरी ने सफलता के तीन सूत्र बताए। पहला- सही दिशा, दूसरा-स्मार्ट हार्ड वर्क व तीसरा-सकारात्मक सोच के साथ स्वयं पर विश्वास बनाए रखना। बोले-इन तीन पहलुओं को जीवन में उतारने से सफलता आपके कदम छुएगी। उन्होंने बच्चों से अपनी गलतियों को दुबारा नहीं दोहराने का भी आग्रह किया।

महेश्वरी ने कहा-बच्चे को चुनौतियों का सामना करना चाहिए। अपनी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि जीवन में ज्यादा से ज्यादा से चुनौतियां आएंगी। स्मार्ट हार्ड वर्क के लिए व्यक्ति से बहुत प्रतिबद्धता और ईमानदारी की आवश्यकता होती है और इसका पालन करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हार्ड वर्क करने करने वाले को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। यह सच है कि लम्बे समय तक काम करते रहने से ही सफलता मिलती है और उसे कई बार जीवन की सुख सुविधाओं से वंचित भी कर देती है। इसके साथ ही सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास का होना भी अति आवश्यक होता है।
खुश रहना जरूरी
महेश्वरी ने बच्चों को हरदम खुश व सकारात्मक रहने की सीख दी। बोले-खुशी में ही सफलता निहित होती है। इसलिए जीवन जीने के लिए हमेशा खुश रहना चाहिए। खुशी के साथ-साथ सोच बदलने से जिन्दगी बदल जाएगी।

चेयरमैन डॉ. सागरमल लढ़ढ़ा बोले-‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। हम हनुमानगढ़ को आप सब के सहयोग से मिनी कोटा बनाएंगे। हम हनुमानगढ़ में कोटा, सीकर, जयपुर जैसी सभी सुविधाएं कम खर्चे में उपलब्ध करवाएंगे। बच्चों का डॉक्टर/इंजीनियर बनने का सपना साकार करेगें। कॅरिअर पॉईंट कोटा की ओर से टाइम्स पब्लिक स्कूल में हुई सीपी सैट परीक्षा में भाग लेने वाले व चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर गोपाल किशन लढ़ढ़ा ने आभार व्यक्त किया। मोटिवेशन स्पीकर एसडी जोया ने अपने जोशीले मोटिवेशन स्पीच से सभी का मन मोह लिया। उन्होने सफलता का मंत्र स्वयं पर विश्वास व कड़ी मेहनत को बताया। विक्रम सिंह सीनियर मैनेजर एकेडमिक्स ने कॅरिअर पॉईंट के बारे में 30 साल का अनुभव, उपलब्धियों व परम्परा के बारे में जानकारी दी। टाइम्स स्कूल के पूर्व छात्र जो एमएमबीएस, आईआईटी, आईसीएआर बनकर देश-विदेश में अपनी सेवाए दे रहे हैं, को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *