पीएम मोदी ने बताया ‘गाली’ सहन करने का ‘राज’

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. नई दिल्ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष की आलोचना से व्यथित हैं। वे गाहे-बगाहे जन सभाओं में इस दर्द को जाहिर करते हैं। कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेंगलुरु में पीएम मोदी ने यहां के विख्यात श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर का जिक्र किया और बोले-भगवान का मुझ पर कृपा है, इसी वजह से वे विरोधियों की गाली सहन कर पाते हैं।’ पीएम ने कहा-इस बार विरोधियों ने उन्हें सांप तक कह डाला लेकिन उन्हें नहीं पता कि मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से विष पीने की ताकत मिली है। दिन के अंत में पीएम ने मैसूर के प्रसिद्ध श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे और चुनाव प्रचार का समापन किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदीजी पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी आलोचनाओं से सभाओं में रोने लगते हैं। बकौल प्रियंका, ‘मोदीजी, आप मेरे भाई राहुल से सीखिए। वह खुलेआम कहता है कि देश के लिए गाली तो क्या गोली खाने से भी पीछे नहीं हटूंगा और एक आप हैं जो अपनी आलोचना तक नहीं सुन पाते।’ प्रियंका ने कहा था कि अगर उनके परिवार को बीजेपी वालों द्वारा दी गई गालियों का हिसाब हो तो कई किताबें छपकर आ जाएंगी। उन्होंने कहाकि सार्वजनिक जीवन में यह सब झेलना ही पड़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *