भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
गहलोत सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प को बीजेपी प्रोपेगेंडा करार दे रही है। लिहाजा, शुक्रवार को जगह-जगह रोष मार्च निकाले गए। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट भवन से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने किया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहाकि राज्य सरकार एक तरफ तो महंगाई राहत कैम्प के नाम पर वाहवाही लूटना चाहती है तो दूसरी तरफ पेटोल-डीजल में ज्यादा वैट वसूलकर हालत खराब रखी है। एक तरफ तो सरकार मुफ्त बिजली देने का दम भर रही है तो दूसरी तरफ चोर दरवाजे से बिजली की कीमत बढ़ाई जा रही है। यह सब जनता के साथ धोखा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई कहते हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार का तांडव है। खुद सरकार के मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं। इससे बड़ा सबूत और क्या होगा ? उन्होंने कहाकि जनता गहलोत सरकार से त्रस्त है, पीछा छुड़ाने के लिए बेचैन है। इसलिए जनता में जबरदस्त रोष हैं। पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया व अमित सहू ने कहाकि पेयजल और सिंचाई के लिए पानी को लेकर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सरकार के नुमाइंदे चादर ओढ़कर सो रहे हैं। उन्होंने अंधड़ और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष लेखराम जोशी ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहाकि हर तरफ जंगलराज नजर आ रहा है। पुलिस महकमा कोई सुनवाई नहीं कर रहा। पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी ने कहाकि महंगाई राहत कैम्प एक ढोंग है, सरकार अपनी विफलता से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का अभियान चला रही है। कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन अरुण खिलेरी ने कहाकि जनता इस सरकार से उब चुकी है और इससे निजात पाने के लिए तैयार है। इस मौके पर कृष्ण तायल, पूर्व उप सभापति नगीना बाई आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहाकि सरकार राहत कैम्पों की झूठी उपलब्धियां बताकर आंकड़ों में उलझा रही है। बाद में भाजपा नेताओं ने कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।