पीएम मोदी के साथ ‘हमसाया’ की तरह नजर आए ये नेता, क्या है सियासी मायने ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. अजमेर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर दौरे पर थे। उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का औपचारिक आगाज कर दिया। मोदी ने परिचित अंदाज में कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन बिंदुओं को ‘टच’ करने का प्रयास किया जिसे चुनाव में मुद्दा बनाए जाना है। माना जा रहा है कि मोदी के इसी भाषण को मूलमंत्र मान भाजपा कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेंगे। लिहाजा, मोदी ने कांग्रेस पर 85 फीसद कमीशनखोरी करने, वादाखिलाफी जैसे आरोप मढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात है कि मोदी की सभा वाले मंच पर पोस्टर में वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई। उनके अलावा सीपी जोशी व राजेंद्र राठौड़ के चेहरे भी पोस्टर पर नजर आए। पोस्टर के दूसरे सिरे पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई गई। मोदी जब पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी थे। तिवाड़ी के मोदी के साथ ‘हमसाया’ की तरह साथ होने के भी कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। बीजेपी में अंदरखाने इसकी खासी चर्चा है।
पीएम मोदी ने कहाकि कांग्रेस विकास की योजनाओं में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है। कांग्रेस लूटने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। गरीब हो, वंचित हो, आदिवासी हो, दलित हो, अल्पसंख्यक हो, सबको समान भाव से लूटती है। बता दें कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत अजमेर से की गई है। पीएम ने सभा में कहा-कांग्रेस ने करोड़ों महिलाओं और बच्चों के साथ खिलवाड़ किया। जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश में टीकाकरण का दायरा 60 फीसद ही पहुंच पाया। तब 100 में 40 महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे, जिनको जीवनरक्षक टीके नहीं लग पाते थे। यदि अभी कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना का टीका सबको लगाने में 40 साल लग जाते। ये नवनिर्माण का दौर चल रहा है। 2014 से पहले पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे, सीमा पर कांग्रेस सरकार सड़कें बनाने से डरती थी।
काबिलेगौर है कि आठ महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह छठा दौरा है। 10 मई को उन्होंने सिरोही के आबूरोड में सभा की थी। इसके पहले 12 फरवरी को मोदी ने दौसा में सभा की थी। 28 जनवरी को मोदी ने भीलवाड़ा के आसींद में सभा की थी। पिछले साल 1 नवंबर को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की थी। इससे पहले 30 नवंबर को मोदी सिरोही के आबूरोड आए थे। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि इस सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभा सीटों से आए लोगों सहित कुल 4 लाख लोग जुटे।
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा
जनसभा से पहले मोदी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। ब्रह्मा मंदिर के पुजारियों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। मोदी ने यहां आरती और परिक्रमा करने के बाद मंदिर के बारे में पुजारियों से बातचीत भी की। मंदिर में दर्शन के बाद मोदी कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *