उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत को मिला ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस भामाशाह अवार्ड’

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
लॉयन्स इंटरनेशनल प्रांत 3233ई-1 की ओर से भरतपुर में हुए दो दिवसीय लॉयन कन्वेंशन में रीज़न-10 मुरलीधर के रीज़न चेयरमैन एम.जे.एफ. लॉयन शिवशंकर खड़गावत को ‘डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आउस्टैंडिंग परफॉर्मेंस भामाशाह अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लॉयन जे.डी. सिंह (पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर), लॉयन डॉ. विनोद कुमार लाडिया, लॉयन आर. मधनागोपाल (पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर), डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लॉयन सुनील अरोड़ा, पूर्व प्रांतपाल एम.जे.एफ. लॉयन अशोक ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में सहगवर्नर द्वितीय पद के चुनाव भी आयोजित हुए, जिसमें प्रांतपाल सुनील अरोड़ा और प्रांतपाल मैटर लॉयन अशोक ठाकुर की निगरानी में लॉयन शिवशंकर खड़गावत एवं एम.जे.एफ. लॉयन प्रमोद खारीवाला की जोड़ी को रीज़न-9 बाड़मेर, रीज़न-10 मुरलीधर, रीज़न-11 देवकानीगढ़ एवं पूर्व सांगाना के लॉयन साथियों ने चुना। इन दोनों ने एकजुट होकर सभी लॉयन साथियों को संगठित किया और चुनाव में 17 मतों से लॉयन आर.एस. मदान को हराकर विजयी रहे।


सम्मेलन के दौरान लॉयन शिवशंकर खड़गावत और प्रमोद खारीवाला ने लॉयन राजेश जैन (जोन चेयरपर्सन) पीलीबंगा, लॉयन रमना बहल अध्यक्ष पीलीबंगा, लॉयन श्याम गामावत (जोन चेयरपर्सन) लॉयन सुमित शर्मा, लॉयन तीर्थ नागपाल (रासायनिक विशेषज्ञ), लॉयन कनक कुक्कड़, लॉयन मनोज मित्तल, लॉयन दिनेश गुप्ता, लॉयन अशोक नारंग, लॉयन दीपक सिंघल, लॉयन ललित हनुमानगढ़, लॉयन नितिन खारीवाला, लॉयन लवक श्रीगंगानगर, लॉयन नरेंद्र मित्तल, लॉयन आशीष अरोड़ा, लॉयन सुशील बाठला सहित अनेक लॉयन साथियों से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
इस पूरी प्रक्रिया में लॉयन शिवशंकर खड़गावत एवं प्रमोद खारीवाला का सक्रिय योगदान और नेतृत्व सराहनीय रहा। सम्मेलन में चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न हुई और उपस्थित सभी लॉयन साथियों ने अनुशासित भूमिका निभाई। लायन श्याम रामावत ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि यह सम्मान शिवशंकर खड़गावत की समाज सेवा, संगठन क्षमता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो आने वाले समय में और अधिक प्रेरणा देगा।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *