





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष पद हेतु चुनावी प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। अध्यक्ष पद के नामांकन फार्म दाखिल किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से दो उम्मीदवार सुरेंद्र सिंगला और विनोद कुमार ढाका ने अपने-अपने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। नामांकन पत्रों की विधिवत जांच के बाद दोनों उम्मीदवारों के फॉर्म वैध पाए गए और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पात्र घोषित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश दाधीच ने बताया कि मतदान 18 मई यानी रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह चुनाव गुरु दृष्टि इंडस्ट्री, सेकंड फेज, रीको एरिया, हनुमानगढ़ जंक्शन में संपन्न होंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10.00 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। इसके तुरंत बाद 1.30 बजे से मतगणना आरंभ कर दी जाएगी तथा वहीं पर चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। वोटिंग में वही सदस्य भाग ले सकेंगे जो वैध वोटर लिस्ट में सम्मिलित हैं। उद्योग समिति चुनाव को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में विशेष उत्साह और चर्चा का माहौल है। दोनों ही प्रत्याशी सुरेंद्र सिंगला और विनोद ढाका क्षेत्र के सक्रिय और प्रतिष्ठित उद्योगपति माने जाते हैं तथा उनकी अपनी-अपनी समर्थक टीम पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।
इस चुनाव को लेकर समिति के सदस्यों, उद्यमियों और व्यापारिक समुदाय में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है। अनुमान है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा और एक प्रतिस्पर्धी लेकिन शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होगा। हनुमानगढ़ उद्योग समिति जिले के औद्योगिक विकास एवं व्यापारिक हितों की दिशा तय करने वाली महत्वपूर्ण संस्था मानी जाती है, ऐसे में अध्यक्ष पद का चुनाव अत्यंत महत्व रखता है। चुनाव अधिकारी मंडल ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं तथा सभी सदस्यों से समय पर मतदान करने की अपील की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदुम्न परमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए एडवोकेट दिनेश दाधीच व एडवोकेट भगवान दास रोहिल्ला को सहायक चुनाव अधिकारी व एडवोकेट अमित स्वामी व एडवोकेट उमाशंकर दास को सहायक नियुक्त किया है।





