भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सरदार राम सिंह जी की याद में प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आगाज समारोहपूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति चेयरमैन सरदार जसपाल सिंह ने की। प्रतियोगिता की शुरूआत अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर एवं प्रथम खेल कर की गई। प्रतियोगिता में प्रथम मैच नोरंगदेसर बनाम धोलीपाल के मध्य खेला गया, जिसमें नौरंगदेसर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने गुरु हरी किशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा की गई नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अनूठा प्रयास है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से नेतृत्व शक्ति का तो विकास होता है साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी युवा मजबूत रहते है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने का आह्वान किया।
पैनल निदेशक अमन संधू ने बताया कि प्रथम नाइट टूर्नामेंट होने के कारण शहरवासियों में उक्त प्रतियोगिता के लिए भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि जिले का यह पहला आधुनिक क्रिकेट मैदान गुरु हरकिशन स्कूल में तैयार करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पालिका स्टार से टीमें भाग ले रही हैं। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 11 हजार, मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार, मैन ऑफ द मैच 11 सौ रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।