भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत चुनाव का आगाज कर दिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के साथ शहर के सीनियर फिजिशियन डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल व रिटायर्ड कर्नल सज्जन कुमार डेलू सहित अन्य डॉक्टरों व सैन्य अधिकारियों से सम्पर्क किया। डॉ. रामप्रताप ने उन्हें मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट भी भेंट की। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहाकि स्वास्थ्य सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देना और स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाना मोदी सरकार का मूल दर्शन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया गया है और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। बीमार व्यक्तियों का इलाज करने के बजाय हेल्थ एंड वेलनेस का एक नया दृष्टिकोण स्वास्थ्य क्षेत्र की कार्यप्रणाली का मूल बन गया।
पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने कहा कि किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का एक प्रमुख काम अपनी जनता को स्वस्थ रखना भी होता है. अगर कोई बीमारी होती है तो उन्हें सही समय पर उचित इलाज मिले, यह सरकार की जिम्मेदारी होती है. इसके लिए सरकार को कई तरह की व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने से लेकर बड़े अस्पताल बनाना, टेस्ट की व्यवस्था करना, सस्ती या मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना और इलाज में मदद करना शामिल हैं। उन्होंने मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला।
पूर्व मंत्री ने बताए योग के फायदे
पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने बताया कि 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग की विश्वव्यापी स्वीकृति हमारे देश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि योग हमारे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अभिन्न अंग है। योग के अनगिनत फायदे हैं, यह एक ऐसा व्यायाम है जिसे हम अपने शरीर के तत्वों को संतुलित करते हैं।