भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता कोटा में हुई। इसमें हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 7 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते। पदक जीतने के बाद खिलाड़ी हनुमानगढ़ पहुंचे तो राजीव गांधी स्टेडियम में उनका सम्मान किया गया।
हनुमानगढ़ वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, हनुमानगढ़ के वुशु खिलाड़ियों ने राज्य भर में उम्दा प्रदर्शन किया है। हमारी कोशिश है इन खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए संघ अपने स्तर पर प्रयास करता है। देवेंद्र अग्रवाल ने वुशु कोच शंकर सिंह नरुका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाकि यह सब इनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजीव गांधी स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सेन, हेमंत गोयल, राजीव चौधरी, मोहनलाल शर्मा बृजलाल, राजेश खीचड़, सिमरणजीत सिंह लेघा, विकास शर्मा, पदम सिंह, अक्षय ज्याणी, भुर सिंह आदि ने खिलाड़ियों का सम्मान किया।
वुशु कोच शंकर सिंह नरूका ने बताते हैं कि 20 से 22 जून तक आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब पटना में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम में करीब 140 वुशु के खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास कर रहे हैं और निरंतर रूप से राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले के लिए गौरव की बात है।