भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बेटियों में सैनिक बनने की ललक पैदा करने के लिए उन्हें मॉटिवेट किया जाएगा। इसके लिए सेना के आला अधिकारियों व जिला प्रशासन की ओर से साझा प्रयास किए जाएंगे। सिविल मिलिट्री लाइजन समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। सेना के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि क्षेत्र के युवाओं में सेना की नौकरी के प्रति जुनून है। लेकिन बेटियों के लिए अलग से प्रयासों की जरूरत है। इसी क्रम में रावतसर और पीलीबंगा के बालिका स्कूलों में सेना के अधिकारियों द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेमिनार किए जाएंगे ताकि बालिकाओं में मिलिट्री को ज्वाइन करने में रुचि पैदा हो।
कलक्टर रुक्मणि रियार ने बाढ़ की स्थिति में सेना की मदद, सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व नक्शों, आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना को मिलिट्री के साथ साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलिट्री के कार्य और मिलिट्री के अनुभवों से सीखकर पानी निकासी और अन्य समस्याओं में सुधार कर सकते है। बच्चे मिलिट्री को कॅरियर ऑप्शन के रूप में चुनें, इसके लिए ब्लॉक वाइज बच्चों को जागरूक करने के लिए एक मास्टर ट्रेनर को ट्रेंड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के आयोजन में सेना के अधिकारी आएं ताकि बच्चों से इंटरेक्शन बढ़े।
एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए मिलिट्री द्वारा प्रोत्साहित किया जा सकता है। बैठक में सिविल एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विचार बिंदुओं की समीक्षा की गई एवं उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम प्रतिभा देवठिया, एएसपी जस्साराम बोस, हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, रावतसर एसडीएम रविकुमार कुमावत, पीलीबंगा एसडीएम संजना जोशी, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया सहित सेना के अधिकारियों ने शिरकत की।