भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
महात्मा गांधी की विचारधारा से लोगों को प्रेरित करने के लिए उपखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक तरुण विजय ने बताया कि ब्लॉक लेवल पर होने वाले एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों हिस्सा लेंगे। उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 10 जुलाई को जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में होगा। सह संयोजक तरुण विजय ने बताया कि मुख्यमंत्रंी की मंशा के अनुरूप इस तरह के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इसका एकमात्र मकसद आम जन में गांधीवाद की अलख जगा सकें। तरुण विजय ने गांधीवाद को मौजूदा समय में बेहद प्रासंगिक बताया और गांधीवाद के मूल मंत्र सत्य और अहिंसा को हर समस्या का समाधान बताया।
एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने बताया कि 10 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अग्रसेन भवन तक गांधी दर्शन यात्रा/मार्च का आयोजन होगा। इसके बाद प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक अग्रसेन भवन में कार्यक्रम होगा। बैठक में तहसीलदार हरदीप सिंह, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, सीबीईओ सीमा भल्ला के साथ-साथ उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन समिति हनुमानगढ़ सदस्य मनोज सैनी, गुरदीप चहल, गुरमीत चंदडा, योगेश चौहान, अश्विनी पारीक व राजेश कुमार आदि मौजूद थे।