कलक्टर ने दी तिरंगे को सलामी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाई जश्न ए आजादी

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एन.एम.पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में हुआ। मुख्य अतिथि कलक्टर काना राम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। राजस्थान पुलिस में कार्यरत मांगीलाल भारी ने घुड़सवारी के साथ तिरंगे को सलाम किया और हैरतंगेज कारनामे दिखाए।


मुख्य अतिथि कलक्टर को परेड प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रकला ने परेड का निरीक्षण करवाया। उनके नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुमन, राजस्थान होमगार्ड का नेतृत्व कंपनी कमांडर हरीश चमोली, थर्ड आरएसी का नेतृत्व चानण राम, एनसीसी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर रमन कुमार, स्टूडेंट पुलिस केडेट (छात्र) का नेतृत्व राजकीय उ.मा.वि डब्बरवाला खुंजा के अक्षय, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (छात्रा) का नेतृत्व राजकीय बा.उ.मा.वि. जंक्शन की मैना रानी, सेठ राधा कृष्ण राजकीय विद्यालय की हीना, पीएमश्री राजकीय विद्यालय के संजय कुमार, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से सिमरन कुमारी व राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड का नेतृत्व पवन कुमार भाटी ने किया। हैड कांस्टेबल कालू राम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, मनीष के नेतृत्व में एनपीएस स्कूल, कुमारी नादिया के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टाऊन के बैंड ने मधुरधुनों पर स्वर लहरिया बिखेरी। कार्यक्रम में जिले की 55 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें जिले के राजकीय कार्मिकों, खिलाड़ियों, संस्थाओं, गौशाला संचालकों, पर्यावरण प्रेमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यों वालों को सम्मानित किया गया।
एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने राज्यपाल महोदय से जिलेवासियों के लिए प्राप्त संदेश को पढ़कर सुनाया। भारतीय आर्मी ड्रेस पहने बच्चों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी को तिरंगा रक्षासूत्र बांधा। समारोह में कमलजीत कौर, जसपाल सिंह, हजारी राम, देवेंद्र पूनिया, प्रभु दयाल, गुरप्रीत सिंह, मोहनलाल के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। मंच संचालन नवज्योति मूक बधिर संस्थान के भीष्म कौशिक और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सतीपुरा की वरिष्ठ व्याख्याता सरिता राघव ने किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां
व्यायाम प्रदर्शन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुए। इसमें लिटिल हार्ट स्कूल टाउन बच्चों ने समीर के नेतृत्व में वंदे मातरम् पर प्रस्तुति दी। नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नरेश अठवाल के नेतृत्व में ‘सारा आसमां जी लें’ पर प्रस्तुति दी, नवज्योति मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने पवन कुमार, रोहिताश, वेदप्रकाश के नेतृत्व में ‘सरफरोशी की तमन्ना’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। पर्यटन विभाग के नेतृत्व में ममता ग्रुप ने चकरी डांस से रंग जमाया तो सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन ने ‘रंगीला राजस्थान’ पर प्रस्तुति दे सबको मनमोहित कर लिया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भारतीय सेना थीम पर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ‘रंग रंगीली धरती धरती म्हारी’ देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी।


प्रस्तुतियों को इन्होंने किया प्रोत्साहित
जिला स्तरीय समारोह में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, भाजपा नेता अमित सहू, उपवन संरक्षक सुरेश कुमार आबूसरिया, सीईओ जिला परिषद सुनीता चौधरी, एसडीएम डॉ दिव्या, डीआईजी स्टाम्प संजू पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा, नीलम चौधरी, एसई रजीराम सहारण, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, कृषि संयुक्त निदेशक योगेश कुमार वर्मा, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता, शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल, कृषि उपनिदेशक सुभाष डूडी, कर अधिकारी नितिन चुघ, सीपीओ ममता विश्नोई, उद्यानिकी अधिकारी रमेश बराला, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डीएसओ सुनील घोडेला, पीआरओ सुरेन्द्र कुमार सामरिया, डीटीओ संजीव चौधरी, एसीईओ सुनील छाबड़ा, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश सोलंकी, खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *