भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों व महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरुआत की। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला व प्रचारमंत्री गोपाल जिन्दल बताते हैं कि वर्तमान समय में बीमारियों के कारण अस्पतालों मे मरीजों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ब्लड की डिमांड भी तेजी से बढ़ने लगी है। रक्त की कमी के कारण किसी की जिंदगी खतरे में ना पड़े इसी उद्देश्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। दान किया गया रक्त आपात परिस्थितियों में किसी जरूरतमंद को देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन से चार माह में रक्तदान कर सकता है। जिससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है और कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है।
समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल के मुताबिक, महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 14 अक्टूबर को सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन चौक पर झण्डारोहण व शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। समिति कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल ने समस्त रक्तदाताओं व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव रेणु सिंगला रक्तदान शिविर प्रभारी रोहित अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य प्रवीण गोयल, संरक्षक गौरचंद अग्रवाल, मथरादास बंसल, डॉ. कपूरीलाल गर्ग, डॉ. पीसी बंसल, डॉ. संतोष अग्रवाल, डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ. अमनदीप जिन्दल और पार्षद अंजना जैन सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।