



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
पांच दिवसीय दीपोत्सव के चौथे दिन यानी गोवर्धन पूजा के बाद राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी की। इसमें 34 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यानी उनकी जिम्मेदारी बदल दी गई है। इसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर का पद भी शामिल है। सीनियर आईपीएस सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जबकि बीजू जॉर्ज जोसेफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) बनाया गया है।
सूची के मुताबिक, संजय अग्रवाल डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्य देखेंगे। गोविंद गुप्ता को एसीबी डीजी के पद पर लगाया है। अनिल पालीवाल को सरकार ने डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात में लगा दिया है। आनंद श्रीवास्तव को डीजी एसओजी लगाया है।

अशोक राठौड़ को जेल डीजी लगाया है। वीके सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि दिनेश एमएन को एडीजी एटीएस-एसओजी का जिम्मा दिया है। दिनेश एमएन की जगह अब वीके सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

मालिनी अग्रवाल को महानिदेशक होमगार्ड, डॉ. प्रशाखा माथुर को एडीजी, आयोजना, आधुनिकीकरण व कल्याण, सुष्मित विश्वास को एडीजी रेलवेज राजस्थान, संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी पुलिस कम निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, डॉ. विशाल बंसल को एडीजी विशेष विचलन समूह, डॉ. हवा सिंह घुमारिया को एडीजी अपराध शाखा, एस सेंगाथिर को एडीजी सतर्कता, पी राम जी को एडीजी जेल प्रशासन, रूपिंद्रर सिंघ को एडीजी आर्म्ड बटालियन, आपदा, भूपेदं्र साहू को एडीजी पुलिस हाउस, बीएल मीणा को एडीजी यातायात, लता मनोज कुमार को एडीजी सिविल राइटस, एंटी ह्यूमन, प्रफुल्ल कुमार को आईजी इंटेलिजेंस, एच जी राघवेंद्र सुहासा को आईजी जयपुर रेंज, राहुल प्रकाश को विशेष आयुक्त, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, डॉ. रवि को आईजी आयोजना, आधुनिकीरकरण और कल्याण, सत्येंद्र कुमार को आईजी एसीबी राजस्थान, डॉ. राजीव पचार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णिया को डीआईजी अपराध शाखा जयपुर, अरशद अली को डीआईजी कानून एवं व्यवस्था जयपुर, ज्ञानचंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक द्वितीय एटीएस जयपुर, अमित जैन को प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर, विशाल जांगिड़ को सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, अनुठा कालिया को सहायक पुलिस अधीक्षक सदर बीकानेर लगाया है।
