भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ’उड़ान-2023’ महाराजा अग्रसेन भवन में 25 मार्च को शाम चार बजे शुरू होगा। इस दौरान कॅरियर गाइडेंस सेमिनार भी होगा। अकेडमिक हैड श्रवण यादव, सेंटर हेड ललित भटेजा व मैनेजमेंट हेड सतनाम खोसा ने बताया कि कॉन्सेप्ट क्लासेज हनुमानगढ़ शहर में पिछले आठ सालों से सेवाएं दे रहा है। अब तक क्लासेज में कोचिंग करने वाले 45 छात्र-छात्राएं नीट जबकि 40 छात्र-छात्राएं आईईटी-जेईई में चयनित हो चुके हैं। क्लासेज में 8वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाओं का संचालन किया जाता है। आगामी 30 मार्च से क्लासेज में कक्षाएं शुरू हो रही हैं। बहरहाल, वार्षिक उत्सव की तैयारी में पूरी टीम जुटी हुई है। आज कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में पूनम कुमावत, जगमीत सिंह, बजरंग शेखावत, जयकिशन , साक्षी, विशाल सहारण, तलविंदर सिंह, सुभाष, रोहित, हिमानी सेठी व पूजा आदि ने भाग लिया।