भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
19 अगस्त यानी शनिवार। हनुमानगढ़ के लिए बेहद खास। शाम होगी सुरमयी। क्योंकि हनुमानगढ आएंगे राजस्थानी गीतों के ‘बादशाह’ बुंदू खां लंगा। भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप की ओर से होने वाले इस खास कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। मैनेजिंग एडिटर रोहित अग्रवाल बताते हैं, ‘भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप ने ग्रामीण पत्रकारिता की तरफ भी खास फोकस किया है। इसके तहत जून महीने में ‘ग्राम सेतु’ मैगजीन लॉन्च की गई। ‘ग्राम सेतु’ का मकसद न सिर्फ ग्रामीण विकास सुनिश्चित करना है बल्कि भारत की संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाजों को सहेजने के लिए समुचित प्रयास करना भी है। इसलिए अपनी भाषा और संस्कृति को संजोने के लिए सांस्कृतिक आयोजनों की जरूरत है। लिहाजा, 19 अगस्त यानी शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के महाराजा अग्रसेन भवन में ‘एक शाम धरती धोरां री के नाम’ कार्यक्रम रखा गया है। इसमें दुनिया भर में राजस्थानी गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले मशहूर फनकार बंुदू खां लंगा अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।’
एडवोकेट रोहित अग्रवाल बताते हैं कि कार्यक्रम में महिला कलाकार राजस्थान की मशहूर कालेबेलिया नृत्य की भी प्रस्तुति देंगी।