भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 11 माह में आठ दफा राजस्थान आ चुके हैं। इसी महीने की 25 तारीख को मोदी नौवीं बार राजस्थान आएंगे। वे बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। जयपुर में होने वाली सभा को लेकर बीजेपी अलर्ट मोड पर है। भीड़ के हिसाब से रिकार्ड बनाने के लिए प्रत्येक नेता को बाकायदा टार्गेट दिया गया है। राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया कहते हैं, ‘यह यात्रा एक ऐतिहासिक समारोह होगी और इसमें एक विशाल सभा होगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक भाग लेंगे।’ पार्टी ने राजस्थान के 52 हजार बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य करने की रणनीति बनाई है। पार्टी का मानना है कि इससे मोदी के दिए ‘मंत्र’ को बूथ स्तर पर पहुंचाने का यही एकमात्र तरीका है।