भटनेर पोस्ट न्यूज. सालासर.
राजस्थान भाजपा के लिए चार मार्च यानी टकराव का दिन टल गया। जयपुर में संगठन ने विधानसभा घेरने के ऐलान को मूर्त रूप दिया तो सालासर में पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने सियासी शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजे को जहां तक मैसेज पहुंचाना था, कामयाब रहीं। भीड़ को देख वे कई बार भावुक हुईं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजे के कार्यक्रम में मौजूद विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों व पूर्व सांसदों की संख्या देख यह साबित हो गया कि भाजपा में वसुंधराराजे का मजबूत विकल्प फिलहाल कोई नहीं।
उनकी लोकप्रियता के सामने बाकी नेता बौने साबित हो रहे हैं। आपको बता दें, राजे के साथ इस सभा में बीजेपी के 72 में से 52 विधायक, 25 में से 12 सांसदों सहित काफी संख्या में पूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इससे राजे की सियासी शक्ति साबित हो गई। आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम का असर भी देखने को मिल सकता है।