हरप्रीत ढिल्लों का काफिला देख रूके श्रम मंत्री, फिर क्या हुआ ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

प्रदेश चुनाव समिति सदस्य एवं श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई का हनुमानगढ दौरे पर रहे। हनुमानगढ़ विधानसभा में प्रवेश करते ही वाहनों का काफिला नजर आया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खड़े थे। श्रम मंत्री रूके, गाड़ी से बाहर आए तो हरप्रीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। युवा नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मंत्री जिले के पहले गांव उत्तमसिंहवाला में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत किया गया। इसी के साथ हरप्रीत सिंह ढिल्लों के समर्थकों ने पालेवाली ढाणी, पक्कासहारणा ,जंडावाली सहित अन्य गांव में जगह-जगह श्रम मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। श्रम मंत्री के साथ हरप्रीत सिंह ढिल्लों के समर्थकों की सैकड़ो गाड़ियों का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और युवा कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हनुमानगढ़ की जनता युवा चेहरे को हनुमानगढ़ का विधायक देखना चाहती है इसलिए हनुमानगढ़ से हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपनी दावेदारी जताई है। सर्किट हाउस के बाहर हरप्रीत सिंह के समर्थक भारी संख्या में देखे गए। इस मौके पर डॉ प्रीतपाल सिंह, उपसरपंच तरसेम जंडावाली, हितेश ज्वालासिंहवाला, हरपाल भुल्लर, कुलविंदर ढिल्लो, सुखा बनवाला, गुरप्रीत बराड़, नवदीप मान, सुखपाल रमना, मनमोहन मान, रेम्पी जाखड़, नवदीप राणा, सोनू मीना, परविंदर सिंह, दलजीत सिंह कंग, सिमरजीत सिंह मान, राजा बेदी, बग्गा गुरुनानक नगर, अर्जुन राम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *