‘हनुमान’ पहुंचे हनुमानगढ, किया ये एलान

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता परिवर्तन यात्रा हनुमानगढ़ पहंुची। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पहुंची ‘सत्ता संकल्प यात्रा’ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। टाउन के सेंट्रल पार्क से रोड शो किया गया जो जंक्शन सूरतगढ फाटक पर वसर्जित हुआ। इसके बाद नौरगदेसर में सभा हुई।

कार्यकर्ताओं से मुखातिब हनुमान बेनीवाल ने कहा-मैंने कभी हाथ जोड़कर राजनीति नहीं की। लोगों का दिल जीतकर राजनीति करता हूं। अगर आप सबके सहयोग से सरकार बदली तो में विश्वास दिलाता हूं कि टोल मुक्त, बिजली मुक्त राजस्थान होगा।’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के शेखावाटी की धरती और सालासर बालाजी धाम से ‘सत्ता संकल्प यात्रा’ का आगाज किया था। आरएलपी सड़क से लेकर सदन तक जनहित के लिए संघर्ष कर रही है। बेनीवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, लेकिन इन सब बातो की चिंता सिर्फ हमारी पार्टी कर रही है। राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ यात्रा निकाली जा रही है. सदस्यता अभियान में जिस तरह लोगों ने उत्साह के साथ कार्य किया उससे ज्यादा उत्सुकता लोगों में सत्ता संकल्प यात्रा को लेकर है। इस मौके पर मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, सुलोचना बावरी, सीताराम नायक, राजपाल चौधरी, कपिल सहारण, रविन्द्र कूकना, प्रभु पचार, जय सिंह बेनीवाल, रितेश बेनीवाल, केवल काकड़, विजय सिंह बेनीवाल, महेंद्र कड़वा, कृष्ण ज्यानी, रमेश भादू, राय साहब, चाहर, जगदीश ढाका व अन्य कार्यकर्ता युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *