हनुमानगढ़ में बनेंगे दो डैम, ये है योजना

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना हनुमानगढ़ के वाशिंदों की मजबूरी हो गई है। घग्घर में बाढ़ की आशंका टल गई। सबने राहत की सांस ली। लेकिन मूसलाधार बारिश ने जिला मुख्यालय पर पानी निकासी की व्यवस्था की सारी पोल खोलकर रख दी। दुर्गा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भट्टा कॉलोनी, श्यामसिंह कॉलोनी, मेन मार्केट, श्रीगंगानगर रोड, टाउन की नई आबादी, पंजाबी मोहल्ला सहित अन्य कॉलोनियों में पानी की निकासी आफत बन गई। सबसे बड़ी बात कि कलक्टर कार्यालय के सामने ही सड़क नहर जैसे दिखने लगी। नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की। कुछ लोगों ने ‘मिनी चंडीगढ़’ का नारा देने के लिए नगरपरिषद बोर्ड पर भी सवाल उठाया।
उधर, नगरपरिषद में निर्माण कार्यों को देख रहे वरिष्ठ पार्षद सुमित रिणवा बोले-‘बरसाती पानी की निकासी के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। अगर सिर्फ जंक्शन की बात करें तो हमने शहर को चार जोन में बांट रखा है। टाउन में भी यही तरीका है। अब शहर में दो डैम बनवा रहे हैं। टाउन में मिथिला कॉलोनी के पास भटनेर सरोवर और जंक्शन के सिविल लाइन में एसटीपी के पास अमृत सरोवर। इसके बनने के बाद निकासी की गति में और तेजी आएगी।
सरोवर निर्माण कार्य को अमली जामा पहनाने का जिम्मा एक्सईएन अजय शर्मा के पास है। एक्सईएन अजय शर्मा ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं कि दोनों सरोवरों के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। भटनेर सरोवर की क्षमता करीब 1.25 लाख किली होगी जबकि अमृत सरोवर की क्षमता करीब 1.50 लाख किलोलीटर। दोनों के टेंडर और वर्क ऑर्डर हो चुके हैं। बारिश की वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहे। जल्दी ही निर्माण कार्य आरंभ होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *