भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
इसमें क्लब सदस्यों के साथ डॉक्टर्स, एडवोकेट, स्टूडेंट्स, व शहर के स्वास्थ्य के जागरूक से जुड़े लोग और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। रैली में 1000 साइक्लिस्ट के भाग लेने की लक्ष्य तय किया है। साइकिल रैली व्यापार मंडल स्कूल व बेनीवाल हॉस्पिटल होते हुए राजवी पैलेस पहुंचेगी जहां साइक्लिस्ट की दो टीम बनाकर साइकिल पोलो का दोस्ताना मैच कराया जाएगा। यह हनुमानगढ़ में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। साइकिल पोलो मैच के बाद जुंबा के जरिये फिट रहने का सन्देश दिया जाएगा।
कोआर्डिनेटर कृष्ण जांगिड ने बताया कि बदलती जीवन शैली का सबसे बुरा असर सेहत पर पड़ा हैं। साइकिल रैली से आमजन को तंदुरुस्त रहने को जागरूक व प्रेरित किया जाएगा। हनुमानगढ़ संडे साइकिल क्लब समय समय पर ऐसे इवेंट से लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करता रहता है।
आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण कुमार जाँगिड़, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, तेज नारायण, पुरुषोत्तम दास शर्मा, सौरभ बतरा, अमन मदान, राजेंद्र सुथार, विजेंदर सिंह शेखावत, पवन सरावगी, विजय ठकराल, मनोज सुथार, साजिद, साहबराम जी सोनी, राकेश गुप्ता आदि आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।