हनुमानगढ़ में क्रिकेट का रोमांच…बस, थोड़ा सा इंतजार!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
हनुमानगढ़ जिले के क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा नजारा पहली बार दिखाई देगा जब स्टेडियम लाइट की चकाचौंध में क्रिकेट खिलाड़ी उत्कृष्ट गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जौहर दिखाएंगे। यह मौका दिया है गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति ने। समिति संस्थापक सरदार राम सिंह की याद में होने वाले इस आयोजन की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।

पैनल डायरेक्टर अमन संधू ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि 17 जून को प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज होगा। मुख्य अतिथि होंगे नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया। अध्यक्षता करेंगे प्रबंध समिति चेयरमैन जसपाल सिंह संधू। अमन संधू के मुताबिक, प्रतियोगिता के लिए एक्सपर्ट संजीव बेनीवाल एवं विजय कोहली के निर्देशन में विशेष रूप से क्रिकेट मैदान तैयार करवाया गया है। आधुनिक खेल मैदान में 55 फुट हाइट के 4500 वोल्ट के आधुनिक स्थाई पोल लगवाए गए हैं। जिले का यह पहला आधुनिक क्रिकेट मैदान गुरु हरकिशन स्कूल में तैयार करवाया गया है। प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पालिका क्षेत्र से टीमें भाग ले रही हैं। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 11 हजार, मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार, मैन ऑफ द मैच 11 सौ रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *