भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
आम आदमी पार्टी राजस्थान यूथ विंग के प्रदेश सचिव आशीष गौतम और प्रदेश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन ने संगठन विस्तार की रफ्तार को तेज किया है। गौतम ने बताया कि पुलकित हायर एजुकेशन कॉलेज के छात्र अध्यक्ष संघ महबूब खान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। पूरे राजस्थान में युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। हुसैन ने दावा किया कि अब पूरे देश का युवा आम आदमी पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, जल्द ही पार्टी बूथ लेवल तक के संगठन का विस्तार करेगी। इस मौके पर वाजिद खान, शाहिद झोरड़, शोएब अख्तर, फरियाद खान, फरदीन खान, लक्की भार्गव आदि मौजूद थे।