हनुमानगढ़: बसपा से 74 वोट कम मिले नोटा को

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 हनुमानगढ़ सीट के लिए 20 राउंड में मतों की गिनती पूरी होने के बाद जो नतीजे आए इसमें गणेशराज बंसल को 88,356, भाजपा के अमित सहू को 78,915, कांग्रेस के चौधरी विनोद कुमार को 58,157 वोट हासिल हुए। इसके अलावा माकपा के रघुवीर वर्मा को 2828, बसपा की कैलाश को 1774, आम आदमी पार्टी के सचिन कौशिक को 876, आईपीजीपी के जगदेव सिंह को 413, जेएचकेसी के मोहम्मद रफीक को 740, निर्दलीय निरंजन सिंह को 573, निर्दलीय मोहन सिंह को 415, निर्दलीय मोहम्मद इमामदीन को 2169, निर्दलीय राजेश कुमार को 672 और नोटा को 1700 वोट मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *