भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में छह घंटे के दौरान 44.68 फीसद मतदान हुआ है। यह आंकड़ा उत्साहजनक है। दोपहर 1 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, नोहर सर्वाधिक 46.61 फीसद मतदान के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर है पीलीबंगा जहां 46.61 फीसद मतदान हुआ है। तीसरे नंबर पर हनुमानगढ़ जहां 44.99 फीसद मतदान हुआ है। भादरा में 44.88 फीसद मतदान की खबर है। संगरिया में 42.28 फीसद मतदान की खबर है। माना जा रहा है कि अब मतदान में और तेजी आएगी। संगरिया में सबसे कम मतदान को लेकर समीक्षा की जा रही है। मतदान पूरी तरह शांति और उत्साह के साथ जारी है।