हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन को कई सौगात. जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ जंक्शन स्टेशन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 6 अगस्त को कई सौगात देने का एलान किया। इसके तहत अब जंक्शन स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियां एवं लिफ्ट सहित बनेगा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसी वेटिंग हॉल, अमृत पार्क भवन, सौंदर्यकरण नवीनीकरण किया जाएगा। खास बात है कि रेलवे बाउंड्री में स्थित प्राचीन शिव मूर्ति को भी नहीं हटाया जाएगा।

मोदी ने जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे भवन, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि के पुनर्निर्माण व नवीनीकरण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। यह पुनर्निर्माण का कार्य लगभग 20 करोड़ की लागत से होगा बीकानेर संभाग के 21 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित किया गया जिसमें हनुमानगढ़ जंक्शन सहित श्रीगंगानगर, लालगढ़, सूरतगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सिरसा हिसार, भिवानी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई।

वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, विधायक धर्मेंद्र मोची, विधायक गुरदीप शाहपीनी, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, भाजपा नेता रामकिशन भाखर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, सुनील दायमा आईओडब्ल्यू रेलवे अधिकारी, भाजपा नेता विजय कौशिक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिमोहन महर्षि, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, मदन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर, भाजपा महिला मोर्चा जिलामंत्री किरण मेघवाल, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, गुरदीप सिंह बराड़, सीटीआई राजेंद्र वर्मा, सीटीआई कमल सिंह राठौड़, पूर्व चेयरमैन राजकुमार हिसारिया, अशोक व्यास, प्रकाश तंवर, पुरुषोत्तम सोनी, नवजोत सिंह, विकास गुप्ता, जितेंद्र यादव, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *