‘हनुमानगढ़ की आवाज’ बने गणेशराज, जानिए..कितने मिले वोट?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से जुड़े तमाम मिथकों को तोड़ते हुए निर्दलीय गणेशराज बंसल ‘हनुमानगढ़ की आवाज’ बन गए हैं। बंसल निकटतम प्रत्याशी भाजपा के अमित सहू से 9244 मतों के अंतर से आगे है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से जीत की अधिकारिक घोषणा बाकी है। गणेशराज बंसल को 88, 157 वोट मिले जबकि अमित सहू को 78, 915 वोट मिले। कांग्रेस के चौधरी विनोद कुमार 58, 156 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
पिछले पांच दशक में गणेशराज बंसल एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन्हें विधायक बनने का सौभाग्य मिला है। यानी यह रिकार्ड गणेशराज बंसल के नाम हो गया है। लेकिन एक बड़ा रिकार्ड और बना है। पांच दशक में गैर जाट विधायक बनने का रिकार्ड भी गणेशराज बंसल के नाम हो गया है। साल 1967 में कांग्रेस के बृजप्रकाश गोयल पहली बार गैर जाट विधायक बने थे। उसके बाद किसी को यह मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *