भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में सुबह 11 बजे तक 29.16 फीसद मतदान की खबर है। संगरिया सीट के लिए अब तक सर्वाधिक 30.43 फीसद मतदान की सूचना है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, नोहर में 27.43 फीसद, हनुमानगढ में 30 फीसद, भादरा में 28.27 फीसद और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में 28.27 फीसद मतदान की खबर है। हर जगह शांतिपूर्वक मतदान जारी है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।