सुमित रणवा ने संभाला सभापति का पदभार, फूले नहीं समाए नेता प्रतिपक्ष

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ की राजनीति ने करवट ले ली। नगरपरिषद की राजनीति में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तमाम तरह की दूरियां खत्म हो गईं। विधायकी के लिए गणेशराज बंसल को समर्थन देने वाले भाजपा के पार्षद भी सभापति पद पर सुमित रणवा के मनोनयन से प्रफुल्लित नजर आए। नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया बोले-‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और हरदिलअजीज विधायक गणेशराज बंसल ने सुमित रणवा को सभापति नियुक्त कर शहर के लोगों की भावना का मान रखा है। हम सब बेहद खुश हैं।’
भाजपा पार्षद गुरदीप सिंह बब्बी ने कहाकि सभापति के तौर पर गणेशराज बंसल और सुमित रणवा ने शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। गणेशराज बंसल के विधायक बनने पर इस पद पर सुमित रणवा का हक था जो आज मिल गया। बब्बी ने भाजपा के दूसरे गुट पर चुटकी लेते हुए कहाकि दो बस लेकर लोग चेयरमैन बनने जयपुर गए थे, वे भी अब मुंह चखकर वापस आ जाएंगे। बब्बी के इतना कहते ही पार्षदों ने ठहाके लगाए लेकिन पूर्व चेयरमैन संतोष बंसल ने कहाकि ऐसी बात नहीं। सभी पार्षद हमारे अपने हैं, किसी के बारे में कोई गलत बात नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता निरंजन नायक ने कहाकि सुमित रणवा के नेतृत्व में शहर का चहुंमुखी विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *