भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भादरा विधायक बलवान पूनिया भाषण के विशिष्ट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रोचक तरीके से पेश करते हैं। गोगामेड़ी मेले के उद्घाटन समारोह में सड़कों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहाकि चारों तरफ ऐसी चिकनी सड़के बनाई गई है कि गोगाजी कहीं से भी आएं उनके घोड़े की टाप सुनाई देगी। गोगामेड़ी से ददरेवा के लिए अब सीधी सड़क है, आसपास के गांवों को भी गोगामेड़ी के साथ सड़कों से जोड़ा गया है। मेले में साफ सुथरा और स्वच्छ पानी सप्लाई हो रहा है। साथ ही उन्होंने चुनौतियों का भी जिक्र किया। बलवान पूनिया बोले-‘मेले को तभी सफल मानूंगा, जब एक भी व्यक्ति तथा पशु की मौत मेले में ना हो। पिछले वर्ष भी लाइन में एक भी व्यक्ति कि मौत नहीं हुई थी। पिछली बार भी पुलिस की व्यवस्थाए बेहतरीन थी, इस बार भी बेहतरीन व्यवस्था होगी ऐसी उम्मीद है।’