भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हनुमानगढ़ आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ उत्साह बढ़ाया बल्कि थर्ड फ्रंट की तरफ बढ़ रहे अरोड़वंश समाज को भी रोकने का प्रयास किया। हनुमानगढ़ टाउन स्थित अरोड़वंश धर्मशाला के सामने से उन्होंने शहर में रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू के लिए जन समर्थन जुटाया। धान मंडी में रोड शो का विसर्जन हुआ।
इस मौके पर हुई सभा में सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहाकि हनुमानगढ़ और हरियाणा के बीच बेटी रोटी का रिश्ता है। हमारे हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमारे बीच मधुर संबंध हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने की जरूरत है। इसके लिए हनुमानगढ़ की सीट भी भाजपा के खाते में होनी चाहिए। खट्टर ने किसानों से जुड़ी बातें भी कीं। बकौल खट्टर, ‘हरियाणा में हम किसानों की पूरी परवाह करते हैं। सभी फसलों पर एमएसपी देते हैं लेकिन राजस्थान में सरकार ऐसा नहीं करती। इसलिए यहां के किसानों को हरियाणा जाकर फसल बेचनी पड़ती है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तो वे यहां के किसानों को भी यह सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।’
खास बात है कि सभा में खट्टर के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, डॉ. सुमन चावला और प्रत्याशी अमित सहू को ही संबोधित करने का मौका मिला। वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर जोर दिया। इससे पूर्व अरोड़वंश धर्मशाला से रोड शो की शुरुआत हुई। खट्टर रथनुमा वाहन पर सवार रहे। प्रत्याशी अमित सहू और जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक उनके साथ रहे। वाल्मीकि चौक, लालाजी चौक, हिसारिया मार्केट, जाहिर हुसैन पार्क, इंदिरा चौक आदि पर खट्टर का स्वागत किया गया। हालांकि वे एक बार भी रथ से नीचे नहीं उतरे बल्कि रथ के उपर से ही माला स्वीकार करते रहे, अभिवादन करते रहे। रोड शो में काफी संख्या में कार्यकर्ता शरीक हुए।