भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
पूज्य जिला सिंधी महापंचायत की ओर से 19 मार्च को श्री झूलेलाल महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जंक्शन सब्जी मंडी में जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। विजय पेशवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
19 मार्च को सुबह 9 बजे से प्रभु इच्छा तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले भर से सिंधी समाज के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम में संत शिरोमणि महाराज श्री गुलराज उदासी सत्संग एवं प्रवचन देंगे। श्री झूलेलाल का बहराणा साहब एवं जिले की समस्त पंचायतों की भजन मंडलियों द्वारा भजन गायन, डांडिया नृत्य, शहनाई वादन, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता सुंदर-सुंदर झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। प्रचार प्रसार के लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर प्रचार किया जाएगा। बैठक में संरक्षक खानचंद भारवानी, जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूलचंद भावनानी, किशन लाल टेकवानी, गोविंद सेवानी, मदन नानकानी, राजकुमार नानकानी, पूर्व पार्षद मनोहरलाल कच्छी, पार्षद सुनील अमलानी, अशोक गौरी, वासुदेव गिदवानी सुरेशिया, किशनलाल मुखी, पूर्व मुखी मुरलीधर टेकयानी, राजकुमार बिशननी, कन्हैयालाल, शीतल नानकानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।