सांस्कृतिक गतिविधियों से जीवन में बदलाव संभव : तरुण विजय

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़. 

जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवाओं ने गायन, नृत्य, लघु नाटक व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कॉलेज प्रबंध समिति डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, वाइस चेयरमैन रौनक विजय व बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी, भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल आदि ने मानव जीवन में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।

डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सिर्फ मनोरंजन के साधन नहीं बल्कि इनसे हमारे जीवन में काफी बदलाव आते हैं। एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले प्लानिंग होती है फिर कलाकारों का चयन होता है। इसके बाद आपसी सामंजस्य से जब कलाकार प्रदर्शन के दौरान एकजुटता दिखाते हैं तो उसी आधार पर परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होता है। हमें इन प्रस्तुतियों से शिक्षा लेने की जरूरत है। आपसी सामंजस्य से हम जीवन जीने का तरीका सीख सकते हैं और इनसे हमारी जिंदगी बेहतर हो सकती है।

चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि कोरोना संक्रमण काल के दुष्परिणाम स्वरूप शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। इनसे युवाओं की जिंदगी प्रभावित हुई है। अब उन स्याह पक्ष को भूलकर हमें आगे की रणनीति तय करनी है और उसे क्रियान्विति के लिए जुट जाना है। उन्होंने कहाकि स्पोर्ट्स मीट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिर परीक्षा की तैयारी में जुटने की जरूरत है ताकि जीवन का मुख्य आधार यानी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सफलता हासिल हो सके।

प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति युवाओं में उत्साह है, यह सकारात्मक उत्साह साल भर नजर आए तो बेहतर परिणाम पाने से कोई नहीं रोक सकता। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपनी गौरवशाली संस्कृति, रीति-रिवाज, सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष व संदेश आदि देकर सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। शिक्षण संस्थाओं में इसीलिए इस तरह के कार्यक्रमों की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने कहाकि युवाओं ने इन कार्यक्रमों के लिए अच्छा प्रयास किया जिसके परिणामस्वरूप उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। इसी तरह उन्हें पढ़ाई में जुटकर बेहर परिणाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहाकि इससे साबित होता है कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अव्वल हैं।

स्पोर्ट्स मीट के विजेता सम्मानित
वार्षिकोत्सव के दौरान उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गत माह आयोजित चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में उम्दा प्रदर्शन किया था। कॉलेज प्रबंधन ने विभिन्न क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में युवाओं ने भावना एंड ग्रुप, कविता एंड ग्रुप, संजना एंड ग्रुप, गीता एंड ग्रुप, इशा एंड ग्रुप, मोना एंड ग्रुप, रिया एंड ग्रुप, स्नेहा एंड ग्रुप, अंजली एंड ग्रुप, कमलजीत एंड ग्रुप, वंश एंड ग्रुप, सेजल एंड ग्रुप, सुमन एंड ग्रुप, लोकेश एंड ग्रुप, प्रियंका एंड ग्रुप, प्रिंस एंड ग्रुप व तसविंद्र एंड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *