भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद सभापति को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। राज्य सरकार ने नए सभापति के नाम का एलान कर दिया है। नवनियुक्त सभापति सुमित रिणवा सोमवार सुबह 10.30 बजे नगरपरिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। विधायक गणेशराज बंसल इस मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे। वे इस वक्त दिल्ली में हैं। कुछ देर में वे दिल्ली से हनुमानगढ़ के लिए रवाना होंगे।
विधायक गणेशराज बंसल ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि हनुमानगढ़ सभापति पद के लिए सुमित रिणवा का मनोनयन हो गया है। वे आज पदभार ग्रहण करेंगे। रिणवा के मनोनयन से बंसल गुट के पार्षदों में खुशी की लहर है। काबिलेगौर है कि सुमित रिणवा विधायक गणेशराज बंसल के विश्वसनीय लोगों में से पहले नंबर पर हैं। बंसल और रिणवा की जोड़ी हनुमानगढ़ की राजनीति में मिसाल बन चुकी है।
उल्लेखनीय है कि विधायक बनने के बाद गणेशराज बंसल ने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नए सभापति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। रविवार रात तक कशमकश का दौर था लेकिन सोमवार सुबह विधायक गणेशराज बंसल ने खुद इस सस्पेंस को खत्म कर दिया।
विधायक गणेशराज बंसल ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि हनुमानगढ़ सभापति पद के लिए सुमित रिणवा का मनोनयन हो गया है। वे आज पदभार ग्रहण करेंगे। रिणवा के मनोनयन से बंसल गुट के पार्षदों में खुशी की लहर है। काबिलेगौर है कि सुमित रिणवा विधायक गणेशराज बंसल के विश्वसनीय लोगों में से पहले नंबर पर हैं। बंसल और रिणवा की जोड़ी हनुमानगढ़ की राजनीति में मिसाल बन चुकी है।
उल्लेखनीय है कि विधायक बनने के बाद गणेशराज बंसल ने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नए सभापति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। रविवार रात तक कशमकश का दौर था लेकिन सोमवार सुबह विधायक गणेशराज बंसल ने खुद इस सस्पेंस को खत्म कर दिया।